BijnaurCrime

ट्रैफिक सिपाही से डॉक्टर ने की सरेआम बदसलूकी कार का चालान काटने पर हुआ दोनो मे विवाद

ट्रैफिक सिपाही से डॉक्टर ने की सरेआम बदसलूकी कार का चालान काटने पर हुआ दोनो मे विवाद

ट्रैफिक सिपाही से डॉक्टर ने की सरेआम बदसलूकी कार का चालान काटने पर हुआ दोनो मे विवाद

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटने पर गाली देना डॉक्टर को भारी पड़ गया. उस डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज और हंगामा कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस के सिपाही मोहित चौहान और दिनेश कुमार चांदपुर के रेलवे फाटक के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान डॉक्टर संदीप चौधरी अपनी लाल रंग की कार से मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था.

जब उसे गाड़ी रोकने को कहा गया तो उन्होंने बात पर कोई ध्यान ही नहीं दिया. उसके बाद उसकी गाड़ी रोकी गई और उससे कहा गया कि सीट बेल्ट लगाएं नहीं तो चालान हो जाएगा. बात नहीं मानने पर डॉक्टर का चालान काट दिया गया तो वह भड़क गए. उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सरेआम अश्लील गालियां दीं. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस ने गाली देने वाले डॉक्टर संदीप चौधरी के खिलाफ चांदपुर थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज करा दिया.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close