BIHARSpecial

शिक्षक ने बच्चों को अनोखे अंदाज़ में दी शिक्षा गाने व खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाते हैं ये शिक्षक

शिक्षक ने बच्चों को अनोखे अंदाज़ में दी शिक्षा गाने व खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाते हैं ये शिक्षक

शिक्षक ने बच्चों को अनोखे अंदाज़ में दी शिक्षा गाने व खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाते हैं ये शिक्षक

सिकंदरा प्रखंड के मंजोष पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में संसाधनों का अभाव है. चार कमरे वाले इस स्कूल में एक में ऑफिस है, जबकि तीन कमरों में पढाई होती है. पहली से तीसरी कक्षा के बच्चे जमीन पर बैठ कर पढ़ते हैं. स्कूल में लगभग ढाई सौ से ऊपर बच्चे नामांकित हैं, जिनकी उपस्थिति हर दिन लगभग शत प्रतिशत रहती है. सभी बच्चों के पास किताबे हैं और सभी यूनिफॉर्म में स्कूल आते हैं. कारण है अनोखे अंदाज में पढ़ाने वाले शिक्षक रंजीत कुमार. दरअसल, उनके पढ़ाने का अंदाज़ ही उन्हें बाकी शिक्षकों से अलग बनाता है.

यहां पढ़ने वाले बच्चे भी अपने शिक्षक रंजीत कुमार पर गर्व करते हैं. यहां के शिक्षक स्कूल लगने के पहले ही आ जाते हैं. स्कूल के सामने मैदान में रंजीत कुमार हर दिन बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के साथ अक्षर ज्ञान से लेकर किताबी बातें खेल के अंदाज में बताते हैं. बच्चे भी विषयों को कठिन या उबाऊ नहीं मानते हुए खूब मन लगाकर पढ़ते हैं. स्कूल के मैदान में और क्लास रूम में शिक्षक अपने अनोखे अंदाज में बगैर कलम कॉपी के इस्तेमाल किए एक्टिविटी करते किस तरह क्लास लगाते हैं. यही कारण है कि इस स्कूल और शिक्षक रंजीत की चर्चा पूरे जिले में होती है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close