Crime

शिक्षक ने शिक्षा मंत्री को लेकर दिया विवादित बयान

शिक्षक ने शिक्षा मंत्री को लेकर दिया विवादित बयान

शिक्षक ने शिक्षा मंत्री को लेकर दिया विवादित बयान

फतेहाबाद के संस्कृत मॉडल स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश को लेकर कुछ विवाद हो गया था. आरोप है कि स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक ने कहा कि अगली कक्षा में प्रवेश के लिए अंग्रेजी विषय का एक टेस्ट पास करना होगा, जिसके बाद ही उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश मिल सकेगा. जिसे लेकर बच्चों के अभिभावक अध्यापक के पास पहुंचे थे…आरोप है कि जब उक्त अध्यापक से अभिभावकों ने बात करनी चाही तो अध्यापक ने कहा कि वो बिना टेस्ट के बच्चों को दाखिल नहीं कर सकता. इसके साथ ही अध्यापक ने इस नियम को लेकर अपने विभाग के मंत्री यानि शिक्षामंत्री पर ही टिप्पणी कर दी और कहा कि शिक्षा का ढांचा शिक्षामंत्री के कारण बिगड़ा है, क्योंकि प्रदेश का शिक्षामंत्री 12वीं फेल हैं.

उक्त अध्यापक यहीं नहीं रूका बल्कि उसने यहां तक कहा कि उसने भाजपा को वोट नहीं दिया, उसने तो देवेंद्र बबली को वोट दिया था. तो वहीँ, इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद किसी अभिभावक ने विडियो भी बना डाला, जिसमें अध्यापक शिक्षामंत्री पर टिप्पणी करता नजर आ रहा है.वहीँ, इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये मामला सोशल मीडिया और मीडिया के ज़रिए उन तक पहुंचा है. मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close