
जीजा ने की साली से शादी कराने की हैरतअंगेज़ ज़िद शादी से मना करने पर साली का फोटो किया वायरल
गया में साली से शादी की जिद पर अड़े दामाद के कारण एक परिवार खौफ में है। दामाद का कहना है कि दूसरी बेटी से भी मेरी शादी करवाओ, नहीं तो सभी को जान से मार देंगे। परिवार ने डर से घर छोड़ दिया है। जबरन शादी के लिए अड़े दामाद ने साली के साथ जबरदस्ती ली गई आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर डाल दी है। शिकायत के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आपको बता दें की ये मामला बांके बाजार थाना क्षेत्र का है, जहां शिव विश्वकर्मा की बड़ी बेटी की शादी 2013 में आरोपी रवि से हुई है।
दोनों के 4 बच्चे भी हैं। आरोपी दामाद ने पत्नी और बच्चों को घर से निकाल दिया है। मामले को लेकर पंचायती भी हुई थी, लेकिन विवाद सुलझा नहीं। इस बीच आरोपी ने दूसरी बेटी की फोटो वायरल कर दी। जिसके बाद पीड़ित पिता ने बांके बाजार थाना, महिला थाना और डीएसपी फिर एसएसपी और आईजी तक गुहार लगाई पर अब अब तक इतने बड़े संगीन मामले में आरोपी दामाद की न तो गिरफ्तारी ही हो सकी है .मेडिकल थाना के मुताबिक दोनों पक्षों को बुलाकर बांड भरवाकर मामले को सुलटाने की कोशिश की गई लेकिन बांड भरे जाने के दूसरे दिन ही सनकी दामाद ने फिर से फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो को वायरल कर दिया।