Breaking News

कांग्रेस विधायक ने भाजपाइयों पर किया बड़ा ज़ुबानी हमला कुत्ते का मुंह कुत्ता ही चाटता है – ब्रह्मा भलावी

कांग्रेस विधायक ने भाजपाइयों पर किया बड़ा ज़ुबानी हमला कुत्ते का मुंह कुत्ता ही चाटता है - ब्रह्मा भलावी

कांग्रेस विधायक ने भाजपाइयों पर किया बड़ा ज़ुबानी हमला कुत्ते का मुंह कुत्ता ही चाटता है – ब्रह्मा भलावी

घोड़ाडोंगरी के कांग्रेस विधायक का एक बयान यहां खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने एक तालाब के निर्माण की जांच में धांधली पर कहा कि कुत्ते का मुंह कुत्ता ही चाटता है। उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे है। दरअसल, पिछले दिनों विधायक प्रतिनिधि मिथुन विश्वास की एक तालाब की जांच के दौरान कुछ लोगों ने पिटाई की थी। घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी कार्रवाई के लिए घोड़ाडोंगरी में धरने पर बैठे थे। उन्होंने इस दौरान मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि हमारे विधायक प्रतिनिधि मिथुन विश्वास को भाजपा के कुछ दलालों ने पीट दिया। महिलाओं को बहला-फुसलाकर छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए। तालाब निर्माण काम में घटिया निर्माण किया जा रहा है। तालाब की नींव में काली मिट्टी डाली जानी चाहिए थी। लेकिन नींव में मुरम और गिट्टी पत्थर डलवा कर लीपापोती कर दी गई। अब कुत्ते का मुंह कुत्ता ही चाटता है।

वहीँ, विधायक के इस बयान से मतलब निकाला जा रहा है कि वे भाजपाईयों पर अधिकारियों के साथ मिलकर जांच में लीपापोती का आरोप लगा रहे हैं। आपको बता दें की इस दौरान उन्होंने सवाल उठाए कि जब जिस अधिकारी की देखरेख में काम चल रहा था।वह छुट्टी पर था तो काम कैसे चालू रखा गया। उन्होंने इस निर्माण की निगरानी कर रहे सब इंजीनियर और सहायक यंत्री को हटाने की मांग भी की। विधायक ने कहा कि जबतक विधायक प्रतिनिधि से अभद्रता करने वाले माफी नहीं मांगते वे धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस तालाब निर्माण में 20 दलाल मेट का काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close