Crimeकानपुर

भांजे ने लिए मामा पर हो रहे जुर्म का बदला भांजे ने मामा के बदले मासूम पर डाला सैनिटाइजर

भांजे ने लिए मामा पर हो रहे जुर्म का बदला भांजे ने मामा के बदले मासूम पर डाला सैनिटाइजर

भांजे ने लिए मामा पर हो रहे जुर्म का बदला भांजे ने मामा के बदले मासूम पर डाला सैनिटाइजर

बता दे कानपुर के रेल बाजार के रहने फिरोज के यहाँ कुछ दिनों पहले चोरी हो गई थी फिरोज ने  इस चोरी की रिपोर्ट अपने पडोशी फारुख के खिलाफ लिखाई  थी जिसमे पुलिस ने फारुख को पकड़ कर जेल भेज दिया था फारुख का भांजा अपने मामा को बहुत प्यार करता था  इसलिए उसने ये एलान किया था की मै अपने मामा का बदला जरूर लूंगा फिरोज की पत्नी खुशनुमा का कहना है की  दो दिन पहले भांजा मेरे ग्यारह वर्षीय बच्चे को खेलने के बहाने मैदान में ले गया  वहा उसने मेरे बच्चे के ऊपर पहले सेनेटाइजर डाला फिर आग लगाकर बेटे को जला दिया मेरा जलता हुआ बेटा वही तड़फता रहा जबकि आरोपी भांजा मौके से फरार हो गया. 

खुशनुमा घायल बच्चे की माँ  फारुख को हमने चोरी के आरोप में जेल भिजवाया था एसके बाद उसके भांजे और बहनो ने बदला लेने की बात कही थी भांजा मेरे बच्चे को बहाने से ले गया और सेनेटाइजर डालकर आग लगा दी  अभी कोई गिरफ्तार नहीं किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहा बच्चे का इलाज किया जा रहा है। वही इस मामले में पुलिस ने बच्चे की माँ खुशनुमा की शिकायत पर एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन आरोपी बच्चे को गिरफ्तार नहीं कर पाई है  वह जांच की बात कह रही है  पुलिस को गिरफ्तारी करने में इसलिए भी समस्या आ रही है क्योकि आरोपी भी चौदह साल का नाबालिग है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close