
पनकी पुलिस का खेल हुआ उजागर,महिला सुरक्षा के दावे हवा हवाई
योगी सरकार 2.0 के महिला सशक्तिकरण अभियान को SHO अंजन सिंह लगा रहे पलीता
कमिश्नरेट पुलिस के आम जनता और पुलिस के दो कदम शहर की ओर थीम को पनकी SHO दिखा रहे ठेंग़ा
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा लगातार कर रहे पुलिस की नकारात्मक छवि को सुधारने का प्रयास
गरीब युवती के साथ बीते 29 दिसम्बर 2021 हुई थी लूट की वारदात
लूट की पूरी घटना CCTV में हुई थी कैद
बाइक सवार लुटेरों ने दिया था घटना को अंजाम
काफी दूर तक बाइक के साथ घसीटती हुई गयी थी युवती
सूत्रों के मुताबिक लूट की इस वारदात का अब तक नही लिखा गया मुकदमा
पनकी एसएचओ अंजन सिंह पहले भी रहे है विवादों के घेरे में
बीते दिनों मारपीट के मामले में फरियाद लेकर आई पीड़ित महिला ने लगाए थे
SHO अंजन सिंह पर अभद्रता और थाने से भगाने के आरोप
आखिर ऐसे पुलिस अधिकारी पर कब होगी कार्यवाही ?