BIHARCrime

मिस्ड कॉल ने बनाई मिस मैच जोड़ी 11 साल छोटे युवक के साथ फरार हुई शादीशुदा महिला

मिस्ड कॉल ने बनाई मिस मैच जोड़ी 11 साल छोटे युवक के साथ फरार हुई शादीशुदा महिला

मिस्ड कॉल ने बनाई मिस मैच जोड़ी 11 साल छोटे युवक के साथ फरार हुई शादीशुदा महिला

जहानाबाद में एक मिस्ड कॉल ने मिस मैच जोड़ी बना दी। दो बच्चों की मां का अपने 11 साल छोटे बच्चे से प्यार हो गया। दोनों घर से भाग निकले। दोनों गोवा और मुंबई घूमते रहे। इधर, महिला के पति ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने दबिश दी तो प्रेमी जोड़ा थाने पहुंचा। पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। महिला का कहना है कि वह ससुराल नहीं जाना चाहती। आपको बता दें की ये पूरा मामला जहानाबाद के उटा मोहल्ले की है। पुलिस के मुताबिक रंजीत सिंह की शादी प्रिया कुमारी से लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी।

दंपती के दो बच्चे भी हैं, लेकिन लगभग 2 साल पूर्व प्रिया के मोबाइल से एक लड़के के मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल चला गया। इसके बाद शहर के अरवल मोड के पास किराए के मकान में रहने वाला सुजीत कुमार से उसकी लगातार बात होने लगी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। वहीँ, पत्नी के भागने के बाद रंजीत सिंह ने नगर थाने में सुजीत कुमार समेत उसके परिजन पर अपनी पत्नी को ले भागने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। दूसरी ओर पुलिस की दबिश के कारण दोनों नगर थाना में आ पहुंचे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close