
श्रावस्ती:हाईवोल्टेज करंट लगने से युवक की मौत
दरअसल पड़ोसी जनपद बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भज्जापुरवा
से एक ट्रक लकड़ी की लादने के लिए माल्ही चौराहे पर आया हुआ था।
ट्रक में लकड़ी लादा जा रहा था। ट्रक को बैक करने के दौरान उस पर
मौजूद निसार अली लटकते हुए 11 हजार विद्युत लाइन की चपेट में आ
गया और झुलसकर उसकी मौत हो गई।
हालांकि ट्रक पर मौजूद अन्य मजदूरों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।लोगों का कहना है कि लटक रहे विद्युत तारों को सही करने के लिए कई बार विभाग के जिम्मेदारों को सूचना दी गई, लेकिन कोई ध्यान नही दिया। जिससे यह हादसा हुआ है। अगर समय से तार सही कर दिया जाता तो यह हादसा न होता।