शाहरुख़ ख़ान के बेटे की न्यायिक हिरासत एनडीपीएस कोर्ट ने 30 अक्टूबर तक बढ़ाई
शाहरुख़ ख़ान के बेटे की न्यायिक हिरासत एनडीपीएस कोर्ट ने 30 अक्टूबर तक बढ़ाई

शाहरुख़ ख़ान के बेटे की न्यायिक हिरासत एनडीपीएस कोर्ट ने 30 अक्टूबर तक बढ़ाई
क्रूज़ ड्रग्स केस में स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन ख़ान समेत सभी आरोपियों की
न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
ने क्रूज़ पर छापामारी के बाद गिरफ़्तार किया था।उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था,
जिसकी अवधि आज (21 अक्टूबर) ख़त्म हो गयी। आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं।
गुरुवार को शाह रुख़ ख़ान ने आर्यन से जेल में मुलाक़ात भी। वहीं, एनसीबी की एक टीम कागजी
कार्यवाही के लिए शाह रुख़ के घर मन्नत पहुंची थी।2 अक्टूबर की रात को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे
एक लग्जरी क्रूज़ शिप पर छापा मारा था। एनसीबी ने छापामारी के बाद आर्यन ख़ान, अरबाज़ मर्चेंट, मुनमुन धमेचा,
विक्रांत छोकर, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जायसवाल और गोमित चोपड़ा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
4 अक्टूबर को कस्टडी की अवधि समाप्त होने पर एनसीबी ने इन्हें कोर्ट में पेश करके कस्टडी बढ़ाने का अनुरोध किया,
जिस पर कोर्ट ने कस्टडी की अवधि तीन दिन और बढ़ा दी। एनडीपीएस कोर्ट ने ज़मानत याचिकाएं खारिज कर दीं।
आर्यन के वकीलों ने अब बॉम्बे हाई कोर्ट में ज़मानत की अर्ज़ी लगायी है, जिस पर 26 अक्टूबर को सुनवाई होनी है।