
विधायक ने दलित के मुँह से निकालकर खाया खाना विधायक ने जातिगत भेदभाव के खिलाफ दिया संदेश
विधायक जमीर ए खान के सन्देश के वीडियो में देखा जा सकता है एक सभा चल रही है और वहां काफी सारे लोग भी मौजूद हैं। इस दौरान विधायक जमीर खान दलित समुदाय के स्वामी नारायण को खाना खिलाते हैं और फिर नारायण को बोलते हैं वह उनको अपना झूठा खाना खिलाएं। इसके बाद स्वामी नारायण अपने मुंह से खाना निकालते हैं और विधायक जमीर खान के मुंह में खाना डाल देते हैं। इस दौरान लोग खूब जोर-जोर से ताली बजाते हैं और विधायक भी काफी उत्साहित होकर मेज को पीटते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को आने के बाद कुछ लोग इसका मजाक बना रहे हैं तो कुछ लोग भाईचारे के लिए विधायक की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बहुत खूब विधायक जी, ये है मेरा इंडिया।