IndoreSpecial

सुलभ शौचालयों पर लगाए गए ‘औरंगजेब मूत्रालय’ के पोस्टर

सुलभ शौचालयों पर लगाए गए ‘औरंगजेब मूत्रालय’ के पोस्टर

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद की आग अब इंदौर तक पहुंच गई है। इंदौर में एक संगठन ने शहर के 5 से 6 सार्वजनिक शौचालयों पर औरंगजेब मूत्रालय के पोस्टर लगा दिए।
आश्चर्य की बात यह कि शहर की मुख्य सड़कों में शुमार एबी रोड पर दो दिन पहले 50 से अधिक की संख्या में निकले कार्यकर्ता जब यह पोस्टर लगा रहे थे, तब नगर निगम और पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं लगी। इस मामले में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर का कहना था कि निगम के शौचालयों का काम अनूप गोयल जी देखते हैं आप उनसे बात करो। यदि ऐसा कुछ है तो मैं भी दिखवाता हूं। उन्होंने कहा- जानकारी लगते ही हमने यह पोस्टर हटवा दिए थे। लेकिन रविवार को भी ऑर्बिट मॉल के पास बने सार्वजनिक शौचालय पर पोस्टर जस के तस लगे थे। निगम अधिकारियों को अब तक यह जानकारी नहीं है कि यह पोस्टर किस संगठन ने लगाए है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close