गौहर खान और जैद दरबार ने सेलिब्रेट की मैरिज एनिवर्सरी, गौहर खान ने शेयर किया क्यूट वीडियो
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस गौहर खान ने 25 दिसंबर 2022 को अपनी शादी की दूसरी साल गिरह सेलिब्रेट की है... गौहर ने साल 2020 में जैद दरबार के साथ शादी की थी... इस खास मौके पर गौहर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है...

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस गौहर खान ने 25 दिसंबर 2022 को अपनी शादी की दूसरी साल गिरह सेलिब्रेट की है… गौहर ने साल 2020 में जैद दरबार के साथ शादी की थी… इस खास मौके पर गौहर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है… हाल ही में गौहर ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी… अब इस वीडियो में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं… गौहर खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति जैद दरबार के साथ ‘तब और अब’ की एक मजेदार रील शेयर कर उन्हें विश किया… इस वीडियो में एक वीडियो साल 2020 का है और दूसरा साल 2022 का… लेटेस्ट रील में गौहर खान रेड कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं… इस दौरान डांस करते हुए वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं… इसी के साथ गौहर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा-2 साल पहले, हम बिल्कुल सेम स्पॉट पर थे, प्यार में थे… 2 साल बाद, हम उसी जगह पर थे, मैरिड और अपने आशीर्वाद के साथ। माशाल्लाह. थैंक्यू जैद, मेरी जिंदगी के बेस्ट दो साल के लिए सुख में, दुख में एक साथी। आपको मेरे जीवन में लाने के लिए मैं अल्लाह की बहुत आभारी हूं। आई लव यू।