
सपा प्रमुख अखिलेश यादव मीडिया से रूबरू हो रहे थे उसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे आज़म खान के औरंगजेब के भारत की मांग करने पर सवाल किया तो अखिलेश ने कहा, ‘कौन सा बयान मुझे तो नहीं पता, आपको पता हो तो बताओ कि क्या कहा था?
उन्हें बताया गया कि आजम खान ने रविवार को एक सभा में कहा था, ‘मुझे औरंगजेब वाला शासन लौटा दीजिए। वह ही अच्छा था।’ इस पर अखिलेश ने कहा, ‘ये आप कुछ और बोल रहे हैं। अपना चैनल चलाने के लिए ऐसा कुछ भी आप मत बोलिए। मुझे पता है कि आप क्या चलाना चाहते हैं।’ आपको बता दें कि अग्निपथ स्कीम के विरोध में हुए बवाल पर अखिलेश ने कहा,’ ये सरकार तो जात और धर्म देख के काम कर रही है और नफरत फैलाने वाली है। जो सरकार अग्निपथ जैसी योजना ला सकती है, सेना में टेंपरेरी नौकरी दे रहे हैं। हमारी सेना का जो सम्मान है आप उस सम्मान को गिरा रहे हैं। जानबूझ कर भाजपा सरकार उद्योगपतियों के साथ मिल कर अग्निपथ और अग्निवीर जैसी योजना लाई है। अगर केंद्र सरकार के पास बजट कम है तो वह उद्योगपतियों पर टैक्स लगाए।