BandaSpecialअन्य खेल

सांप ने अधेड़ व्यक्ति को काटा, सांप को शख्स ने निवाला बना लिया

सांप ने अधेड़ व्यक्ति को काटा, सांप को शख्स ने निवाला बना लिया

यूपी के बांदा में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां के एक अधेड़ व्यक्ति को सांप ने काट लिया जिसके बाद उसने सांप को ही अपना निवाला बना लिया. इसकी जानकारी के बाद अधेड़ के परिजन घबरा गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज डॉक्टरों की टीम कर रही है. डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत स्थिर है. सांप काटने और फिर सांप को खा जाने की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

मामला कमासिन थाना के स्योहत गांव का है. यहां के रहने वाले माताबदल सिंह खेत से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उन्हें सांप ने काट लिया. इसके बाद माताबदल को गुस्सा आ गया और फिर उन्होंने सांप को ही अपना निवाला बना लिया. इसके बाद जब वे घर लौटे तो हाथों पर खून देखकर घरवालों ने पूछताछ की, तब उन्होंने पूरी कहानी बताई. मामले की जानकारी के बाद परिजन घबरा गए और आनन-फानन में माताबदल को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों का कहना है कि व्यक्ति खतरे से बाहर है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close