
अग्निपथ योजना और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार जारी ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने दिल्ली में प्रदर्शन आयोजित किया. पुलिस का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी. पुलिस के मुताबिक जंतर-मंतर पर 1000 कार्यकर्ताओं के साथ धरने की अनुमति दी गई थी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता 24 अकबर रोड पर इकट्ठा हो गए और विरोध शुरू कर दिया.
धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाने पहुंची. इस दौरान महिला कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. प्रदर्शन के दौरान नेट्टा डिसूजा ने पुलिसकर्मियों पर थूक दिया. पुलिस के मुताबिक 18 सांसदों सहित कुल 197 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. आपको बता दे कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर चल रहे विरोध और राजनीति के बीच नेशनल हेराल्ड मामला सुर्खियों में बना हुआ है. इससे जुड़े अलग-अलग दावों के बीच अखबार से संबंधित अचल संपत्ति के बारे में कई सवाल उलझे हुए हैं.