CrimekanpurKanpur Dehat (Ramabai Nagar)

कबाड़ियों के लिए स्वर्ग बना फजलगंज थाना क्षेत्र

कबाड़ियों का स्वर्ग ''फजलगंज थाना''

Catalogue - The Kabadi Wala in Indira Nagar Lucknow, Lucknow - Justdialकबाड़ियों का सबसे बड़ा स्वर्ग फजलगंज थाना क्षेत्र बना हुआ है. जिसमें जगह जगह छोटे-बड़े वाहन काटे जा रहे हैं. खास बात यह है कि जब संदिग्ध गाड़ियां इनके संपर्क में आती हैं तो यह एक्सपर्ट काटने वाले बुलाते हैं. जो मात्र 2 से 3 घंटे में गाड़ी के पुर्जे अलग अलग करके फेंक देते हैं. इनके हुनर का लोहा बड़े-बड़े लेबर मिस्त्री भी मानते हैं. इलाकाई सूत्र बताते हैं कि इस तरह के ट्रक पहले लावारिस अवस्था में जो एक नंबर की गाड़ी कट चुकी होती है. उसकी नंबर प्लेट लगाकर गडरियन पुरवा की बीओबी वाली गली में अंदर खाली पड़े मैदानों में खड़ी करवा दी जाती है. उसके बाद रात के समय कब गाड़ियां कट जाती हैं. पता ही नहीं चलता पता तो जब चलता है ठेले वगैरह से यह पार्ट्स कबाड़ियों के यहां पहुंचते है.

आपको बताते चलें कि इस इलाके के करीबी सूत्रों की माने तो यहां गाड़ियां काटने वाले यूं तो कई हैं. किंतु वह है संदिग्ध या चोरी की गाड़ियों को हाथ भी नहीं लगाते हैं. इस तरह की गाड़ियों को काटने के लिए एक्सपर्ट मिस्त्री ही बुलाए जाते हैं. जो केवल इसी तरह की गाड़ियां काटते हैं. उनसे अन्य किसी भी तरह की गाड़ी से कोई लेना देना नहीं होता है क्योंकि इस कारोबार में अच्छे दाम मिलते हैं. क्योंकि पूर्व का पुलिस स्टाफ इन्हें अच्छी तरह से जानता था. वह जगह बदलते रहते थे किंतु अब नया स्टाफ आ जाने पर अक्सर गडरिया पुरवा में दिखते रहते हैं. हालांकि चोरियों की गाड़ी कटवाने वालों के पास इनके नंबर होते हैं. इसमें मुख्य बात यह होती है कि वह गाड़ी के ऐसे पार्ट पहले काटकर बाहर कर देते हैं जिनसे वाहन की पहचान तय हो जाती है. उसके बाद फिर यह आराम से एक-एक पुर्जा अलग-अलग किया करते हैं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close