CrimedelhiNoidaअपराधनोएडा

मां ने अपने अकेलापन दूर करने के लिए गोद ली बच्ची के साथ की प्रताड़ना और हैवानियत

मां ने अपने अकेलापन दूर करने के लिए गोद ली बच्ची के साथ की प्रताड़ना और हैवानियत

सोशल मीडिया पर एक सात साल की लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बच्ची अपने मां की हैवानियत को बयान करते हुए लोगों से मदद की गुहार कर रही गुहार कर रही है। नोएडा के सर्फाबाद गांव स्थित एक स्कूल में दूसरी क्लास की छात्रा है। बताया गया कि जब वह स्कूल गई तो डरी सहमी थी। बताया गया कि ये वीडियो स्कूल की टीचरों ने बनाया। जिसमें वे उससे प्यार से पूछ रही है। बच्ची इतना डरी हुई है कि वे सही से बता तक नहीं पा रही है।

वायरल वीडियो में बच्ची कह रही है कि मेरी मां मुझे मारती और काटती है। मुझे बचाओ वीडियो को वायरल होने के बाद नोएडा कि थाना सेक्टर-113 की पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और अब मां से पूछताछ कर रही है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बच्चे की मां ट्रेडिंग का काम करती है और 4 साल पहले अपने पति से अलग होने के कारण अकेली रह रही थी। अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए और अप्रैल में ही मासूम को मथुरा के बाल गृह से गोद लेकर आई थी।

मासूम हरियाणा की है और 3 साल पहले भटकते हुए वृंदावन पहुंच गई थी। बाद में पुलिस ने उसके ऊपर बाल गृह भेजा गया था। पहले तो सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में अलग-अलग वजह से वह मासूम की पिटाई करने लगी। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि होमवर्क पूरा न करने पर वह कभी-कभी मासूम की पिटाई कर देती थी, लेकिन उसके शरीर पर जो निशान दिख रहे हैं। वह फोड़े फुंसी के हैं और बच्ची को परेशान करना होता तो उसे गोद क्यों लेती है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close