
ना हो दादा हम ना जाईब बराती में, गोली चलेला बबुआने के बराती में.. एक शादी के दौरान ये भोजपुरी गाना सुनते ही एक शख्स को इतना जोश आया कि वो खड़ा होकर दुनाली से हर्ष फायरिंग करने लगा। वीडियो वायरल हुई तो मामला पुलिस तक भी पहुंचा। अब वो बबुआ पुलिस हिरासत में है। मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया का है जहां हर्ष फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई।
जानकारी के मुताबिक मामला देवरिया के थाना भलुआनी के पेपोली गांव का है। यहां एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले राजू सिंह नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसे गुरुवार को कोर्ट ने जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि राजू सिंह ने उस वक्त हर्ष फायरिंग शुरू की जब एक तरफ डीजे पर गाना बज रहा था और दूसरी तरफ शादी की रस्म अदायगी हो रही थी। डीजे पर गाना सुन राजू खुद को रोक नहीं पाया और अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग करने लगा।हर्ष फायरिंग का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। दिक्कत उस वक्त शुरू हुई जब ये वीडियो घूमता हुआ भलुआनी पुलिस के हाथ लग गया। इस वीडियो को लेकर पुलिस हरकत में आई और राजू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।