
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के सख्त आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस को दिए गए हैं यूपी सीएम का सख्त निर्देश है की उत्तर प्रदेश में महिलाओं को परेशानी न हो न ही महिलाओं से कोई अभद्रता करे वर्ना किसी भी हाल में उसे बक्सा नही जायेगा, इन्ही दिशा निर्देशों के चलते पूरे यूपी में हर थाना हर चौकी में महिलाओं के साथ समय समय से यूपी पुलिस के अधिकारी कर्मची महिलाओं ,छात्र छात्राओं के साथ संवाद करते रहते है और उनसे वार्तालाप कर वूमेन हेल्पलाइन नंबर 1090 और आपातकालीन स्वास्थ सेवा के साथ साथ 112 व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 के बारे में अवगत कराते हैं इसी बीच जनपद हमीरपुर पुलिस के जलालपुर थाना प्रभारी संजय सिंह ने थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ी डांडा में चौपाल लगाकर महिलाओं की समस्या को सुना और साथ ही सारी जानकारी दी एसओ संजय सिंह ने कहा की किसी भी समस्या पर आप पुलिस से मदद ले सकती है उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सहायता में सदैव तत्पर है.