Shravasti
श्रावस्ती में शादी समारोह में जा रही डॉक्टर की कार गहरे पानी में गिरी
श्रावस्ती में शादी समारोह में जा रही डॉक्टर की कार गहरे पानी में गिरी

श्रावस्ती में शादी समारोह में जा रही डॉक्टर की कार गहरे पानी में गिरी
श्रावस्ती जनपद के थाना कोतवाली भिनगा के बहराइच-भिनगा मार्ग पर जरकुसहा के पास एक बड़ा हादसा हो गया। आपको बता दें की सोनवा सीएचसी अधीक्षक डाक्टर राजेश भारती की सोमवार को भिनगा के एक मैरेज हाल में शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीएचसी पर तैनात CHO रजत कुमार भी जा रहे थे। तभी जरकुसहा गांव के निकट स्थित उनकी कार पुल से नीचे गहरे पानी गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस व स्वास्थ्य विभाग सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पीएसी गोंडा की 30 बटालियन B दल द्वारा पानी में नाव वोट उतारकर क्रेन से कड़ी मशकत के बाद कार को बाहर निकाला गया। वही अभी तक कार में सवार CHO का कोई अता पता नही नही चल सका है।