मंत्रोच्चारण के बीच मंत्री व नोडल अधिकारी ने किया पौधरोपण शुभारम्भ –
Desk : Bharat A To Z News

गोंडा : विधिविधान व मंत्रोचारण के बीच प्रभारी मंत्री, जिले की नोडल अधिकारी ने पूजन अर्चन के साथ पौधरोपण का शुभारंभ किया।
विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम सकरौरा ग्रामीण स्थित ठाकुर श्री रामजानकी मन्दिर बालकराम पुरवा के नाम दर्ज कागजात भूमि में मंगलवार को वन विभाग द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमे बरखण्डी नाथ महन्थ सुनील पूरी, पंडित वेदप्रकाश शास्त्री, पंडित शेषकुमार आचार्य के मंत्रोचारण के बीच जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, जिले की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा, डीएम डॉ.उज्जवल कुमार, सीडीओ गौरव कुमार व डीएफओ आरके त्रिपाठी ने पूरे विधिविधान के साथ पूजन अर्चन कर बरगद, पीपल, पाकड़ आदि हरिशंकरी पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षित करने का संकल्प लिया।
एसडीओ सुदर्शन सिंह व रेंज ऑफिसर मो. इलियास खां ने बताया कि यहां 2 हेक्टेयर भूमि में 1250 पौध रोपित किया गया है। वहीं 6 जुलाई को सड़कों के किनारे पौध रोपित किये जायेंगे। आगामी 7 जुलाई को सकरौरा घाट परिसर की दो हेक्टेयर भूमि में करीब 2200 पौधे और रोपित किये जायेंगे। जिसमे आम, महुआ, अमरूद, नीम, जामुन, अर्जुन, सहजन, गोल्ड मोहर, आंवला, गूलर, पीपल, पाकड़, बरगद, सहित अन्य प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौध रोपित किये जायेंगे। जिसमे कर्नलगंज ब्लॉक क्षेत्र में 1 लाख पौध रोपित किये जाने का लक्ष्य रखा गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में सकरौरा घाट के बगल एक हेक्टेयर भूमि में कन्जी, कनक चंपा, बटर बुरुश, पीपल, पाकड़, बरगद, बेल, आंवला, आम, अमरूद आदि पौध रोपित कराये गए थे।
जब कि बीते वर्ष उसी के बगल 3 हेक्टेयर भूमि में वन औषधिये पौधे रोपित किये गए थे। जो अब वृक्ष का रूप धारण कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि पौध रोपित करके पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, एसडीएम हीरालाल, सीओ मुन्ना उपाध्याय, वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय, अभिषेक प्रताप वर्मा, आरसी सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।