मुठभेड़ की पुलिसिया कहानी में झोल
Desk : Bharat A to Z News

अपराधियों के एनकाउंटर को लेकर पुलिस हमेशा से सवालों के घेरे में रही है. लगातार अपराधियों का हाफ एनकाउंटर कर खुद की पीठ ठोक रही कानपुर पुलिस खुद हिट विकेट हो गई. जब हाफ एनकाउंटर का शिकार हुए दिलशाद के पिता के द्वारा रात्रि 9 बजे घाटमपुर पुलिस से बेटे के एनकाउंटर का अंदेशा जता देने का एक शिकायती पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ. उसके करीब डेढ़ घंटे के बाद दिलशाद का हाफ एनकाउंटर की खबर क्षेत्र में चर्चा में आती है.
जिसके बाद कोतवाल एसके सिंह व सीओ सुशील कुमार दुबे की कार्यशैली सवालो के घेरे में आ जाती है. आज सोमवार को हाफ एनकाउंटर का शिकार हुए दिलशाद के पिता शमशेर ने मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस के फुल खेल का खुलासा कर दिया. उन्होंने बताया कि कोतवाल एसके सिंह के द्वारा पूरे घर का एनकाउंटर कर देने की धमकी पहले ही दी गई थी.
बेटे को मारकर खुद के पदोन्नति कर सीओ बनने की बात कही थी. पिता के आरोप के अनुसार बीती शाम 6 बजे ही पुलिस ने उसे कस्बे के मूसानगर रोड से पकड़ा. रात साढ़े दस बजे उसका हाफ एनकाउंटर किया जबकि रात्रि 9 बजे ही दिलशाद के पिता शमशेर ने आलाधिकारियो को पहले ही अवगत करा दिया था. लेकिन कानपुर पुलिस खुद की पीठ थपथपाने के लिये किसी के लिए भी हाफ व फुल एनकाउंटर की व्यवस्था रख सकती है.


