कानपुर के बर्रा में घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति की गला काटकर की निर्मम हत्या,
Desk : Bharat A to Z News

बर्रा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति की गला काटकर निर्मम हत्या कर डाली. मां और पिता का लहूलुहान अवस्था में शव देख बेटी और बेटे ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में जुट गई है। आपको बताते चलें कि पूरा मामला कानपुर शहर के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाके का है.
जहां रहने वाले मुन्नालाल जोकि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से रिटायर हो चुके हैं. वह अपनी पत्नी राज देवी बेटे विपिन गुप्ता और बेटी आकांक्षा के साथ कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार को मुन्ना लाल और राजदेवी का उनके घर में धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतक के बेटे विपिन के मुताबिक देर रात उनका पूरा परिवार सो रहा था. तभी अचानक उनकी बहन मीनाक्षी रोते हुए छत पर उन्हें जगाने आई. माता और पिता की गला काटकर हत्या की जानकारी दी.
इसके बाद नीचे आकर देखा तो मां और पिता का शव खून से लथपथ कमरे में पड़ा हुआ था. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी विपिन ने बताया कि उनकी पत्नी और उसके मायके वालों से विवाद चल रहा था। उनके साले सुरेंद्र और मयंक ने ही आकर उनके पिता-माता की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की है। वही परिवार वालो की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची।
वही सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय आनंद कुलकर्णी ने बताया की घटना की जानकारी हुई है. मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायर की टीम को बुलाकर जांच कराई गई है। घटना में पड़ोस के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक भी CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।




