Bharat SpecialHamirpur

मंदिर के कुंड का जल कभी नही होता खाली, जानें इसका अद्भुत रहस्य

रिपोर्टर : रोहित कुमार हमीरपुर

पूरे भारत में उत्तर प्रदेश आस्था का केंद्र माना जाता हैं. यूपी के जिला हमीरपुर में स्थित श्री मां माहेश्वरी धाम भी इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दर्शल श्री मां माहेश्वरी धाम 52 शक्ति पीठों में से 22 वा शक्ति पीठ स्थान माना जाता हैं. जनपद के ग्राम भेड़ी में बेतवा तट पर बना ये भव्य मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि मां माहेश्वरी मंदिर में मां माहेश्वरी देवी जी के प्रतिमा के नीचे एक छोटा सा कुंड है. जिसका गर्भाशय पाताल लोक से जुड़ा हुआ है जिससे कभी भी कुंड का पानी खाली नहीं होता. जानकारी के मुताबिक चैत्र नवरात्रि पर यहां पर एक विशाल मेले का आयोजन की किया जाता हैं.

श्रद्धालुओं की लगती है भीड़ :

जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. चैत्र के नवरात्र पर नवमी के दिन भव्य  सांग जावरा यात्रा भी निकाली जाती है. जिसके दर्शन का भक्तों के जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते है. मां माहेश्वरी धाम में मेले की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी करता है. सुरक्षा के दृष्टिगत पीएससी बल, पुलिस बल, भी मेले के आयोजन खत्म न हों जाने तक मौजूद रहते है. मेले पर मिट्टी के बर्तन से लेकर सोने चांदी के जेवरात की दुकानें भी लगाई जाती है.

सोशल मीडिया पर भी है इसकी धूम :

श्री मां माहेश्वरी धाम सोशल मीडिया जगत में भी अपनी अच्छी खासी चर्चा में आता जा रहा है. सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर बना श्री मां माहेश्वरी धाम का ग्रुप जिसमें 20 हजार से अधिक भक्तों की मंडली  एकत्रित हो गई है. धाम पर मां माहेश्वरी देवी जी की प्रतिमा के साथ साथ भोलेनाथ मंदिर, हनुमान जी मंदिर, रामजानकी मंदिर व श्री शनि भगवान का भी मंदिर स्थापित है. धाम पर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण समिति के द्वारा करवाया गया है. जिससे भक्त दर्शन करने के उपरांत सेल्फी प्वाइंट का भी आनंद उठाते हैं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close