
कुशीनगर:चुनाव रंजिश में एक व्यक्ति की हत्या।कुशीनगर जनपद नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सिरसिया टोला पलट छपरा की घटना।आक्रोशित जनता ने घटनास्थल पर शव को रखकर सड़क जाम किया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया।पुलिस ने प्रधान पद प्रत्याशी समेत 28 पर नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया ।मिली जानकारी के अनुसार सुखारी छपरा निवासी रामप्रताप पुत्र वंशराज कुशवाहा उम्र 45 वर्ष बुधवार की देर एक बजे पलट छपरा में अपने साथी उम्मीदवार के लिए वोट मांगने गया था ।आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने गांव में सड़क से बाइक सवार रामप्रताप कुशवाहा को खींच लिया और चाकू से गोद डाला मौके पर पहुंचे लोगों ने पास के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी समेत 28 नामजद मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों से पुछताछ कर रही है ।




