CrimeMaharashtraSpecial

अमरावती केस : उमेश कोल्हे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया चौंकाने वाला सच

Desk : Bharat A to Z News

महाराष्ट्र के अमरावती में चरमपंथी सोच का शिकार हुए केमिस्ट ऑनर उमेश कोल्हे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। जिसमें चौंकाने वाली बता पता चली है। उमेश कोल्हे की ऑटोप्सी रिपोर्ट में पता लगा है कि उनकी गर्दन पर चाकू का घाव 8सेमी तक गहरा था. जो उनकी रीढ़ की हड्डी तक पहुंच गया था। इस रिपोर्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उमेश का कत्ल करने वाले न सिर्फ प्रोफेशनल थे. वो उमेश को मारने के इरादे से ही आए थे।

पिछले महीने अमरावती में कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद पर निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा की टिप्पणियों का समर्थन करने के बाद उमेश कोल्हे की निर्मम हत्या कर दी गई। वो अपनी पत्नी और बेटे के साथ घर लौट रही थीं. तभी कुछ बदमाशों ने उन्हें रोका. स्कूटी से उतारकर घुटने के बल बैठाया और गर्दन पर चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में उमेश की मौत हो गई थी। उमेश की ऑटोप्सी रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी गर्दर पर घाव का माप 8सेमी×2सेमी है. जो उनकी रीढ़ तक पहुंच गया।

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close