Special

प्यार और तलाक के लिए पति बना हैवान महिला को एचआईवी संक्रमित करना चाहते थे ससुरालजन

प्यार और तलाक के लिए पति बना हैवान महिला को एचआईवी संक्रमित करना चाहते थे ससुरालजन

प्यार और तलाक के लिए पति बना हैवान महिला को एचआईवी संक्रमित करना चाहते थे ससुरालजन

प्यार की खातिर पत्नी से तलाक के लिए ऐसी साजिश रची गई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
यहां पति व ससुरालियों पर गर्भवती पत्नी को इंजेक्शन देकर एचआईवी संक्रमित करने और फिर
मायके में छोड़ आने का आरोप है। इस सिलसिले में पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर लोधा
थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है,जिसमें रामघाट रोड के एक नर्सिंग होम में यह साजिश रचे जाने
और ससुराल पक्ष के रिश्तेदार नर्सिंग होम संचालक परिजन भी आरोपी बनाए गए हैं।

फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रथम बयान के आधार पर इसे मीडिएशन के लिए भेज दिया है।
लोधा इंस्पेक्टर के अनुसार थाने में दर्ज मुकदमे में आरोप है कि युवती की शादी 7 दिसंबर 2020 को शहर
के रामघाट रोड इलाके के संविदा हेल्थ वर्कर संग की गई।

आरोप है कि शादी के बाद युवती जब ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि उसके पति के साथ काम करने वाली
किसी महिला हेल्थ वर्कर संग रिश्ते हैं। इसके चलते कुछ दिन बाद ही विवाद शुरू हो गया। मगर उस समय पति ने
किसी तरह झूठा वादा कर बात खत्म की। मगर कुछ दिन बाद ही उसके जेठ ने उसके साथ छेड़खानी की। इसके विरोध पर ससुराल में उसे पीटा भी गया। इस खबर पर 14 फरवरी 2021 को युवती के पिता आदि परिजन ससुराल गए तो वहां ससुरालियों ने साफ कह दिया कि हम लोग आपकी बेटी को निभा नहीं पाएंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप तलाक करा दें और हम शादी में जो खर्च हुआ है, उसे वापस कर देंगे। कारण पूछने पर पति ने साफ कह दिया कि वह उसे पसंद नहीं करता। इस पर मायके पक्ष के लोग दंग रह गए। उस समय किसी तरह बात संभाली गई। आरोप है कि कुछ दिन बाद फिर तलाक की साजिश रची जाने लगी। इस पर फिर मायके वाले गए तो ससुरालियों ने कहा कि तलाक करा दें। दोनों में पट नहीं रही है। यह बीमार भी रहती है। इस पर मायके पक्ष ने दलील दी कि पहले कभी कोई बीमारी नहीं थी। अब चूंकि गर्भवती हो गई है तो थोड़ा बहुत परेशानी होना तो सामान्य बात है। इसके बाद 4 अगस्त को गर्भवती युवती को उसका पति मायके में गांव के बाहर छोड़कर चला गया। मायके पहुंचने पर जो उसने बताया, उसे सुन सभी दंग रह गए। युवती ने बताया कि गर्भवती होने के कुछ दिन बाद उसका पति व जेठ उसे एचआईवी संक्रमित करने की साजिश रचने लगे। युवती के अनुसार पति के बहनोई के परिजन का रामघाट रोड पर नर्सिंग होम है, जिसमें ले जाकर उसे इलाज के नाम पर इंजेक्शन (टीके) लगवाए जाते थे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close