kanpur
ट्रक चालक से अपने आप को पुलिस बताकर की 13500 की टप्पे बाजी
ट्रक चालक से अपने आप को पुलिस बताकर की 13500 की टप्पे बाजी

ट्रक चालक से अपने आप को पुलिस बताकर की 13500 की टप्पे बाजी
बाजी मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा पेट्रोल पंप का है
जहां पर एक ट्रक ड्राइवर शिकोहाबाद से बनारस की तरफ जा रहा था
उसने बताया के रूमा में पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार आए और अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर गाड़ी में नशीला पदार्थ होने की बात बताकर गाड़ी रोकने को कहा और ट्रक की तकशी लेने लगे और मौका पाकर ट्रक चालक की बैग से तेरा हजार पाँच सौ रुपये ले उड़े ट्रक चालक ने ये सारे मामले की जानकारी महाराजपुर पुलिस को महाराजपुर पुलिस जांच में जुटी