आरटीओ में सक्रिय हैं सैकड़ों दलाल, जिम्मेदारों को नहीं कोई मलाल
Desk : Bharat A To Z News

उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। बीते 18 मई को मुख्यमंत्री द्वारा आरटीओ विभाग का जिक्र किया गया जहां पर दलालों की सक्रियता को पूरी तरह से रोक लगाने के स्पष्ट आदेश जारी किए गए। मुख्यमंत्री के इस आदेश को दरकिनार करते हुए कानपुर नगर के आरटीओ विभाग में दलालों का जमावड़ा लगा रहेता है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लाइसेंस प्रक्रिया में टेस्टिंग ट्रैक का जिक्र करते हुए आवेदकों द्वारा ट्रैक पर वाहन चलाने के बाद ही लाइसेंस दिए जाने की बात कही गई।
कानपुर नगर के आरटीओ विभाग पर यदि गौर फरमाएं तो यहां पर वाहनों की फिटनेस प्रक्रिया में हर दिन के साथ गड़बड़झाला किया जा रहा है, जहां पर डग्गामार वाहनों की फिटनेस टेस्ट में दलालों की संलिप्तता से पास कर दिया जाता है। इस पूरे मामले पर हमारे संवाददाता ने एक वाहन चालक से बात की तो वाहन चालक ने गाड़ी नम्बर गलत बात कर गुमराह कर दिया फिर सूत्रों से जानकारी मिली कि फिटनेस पॉइंट पर वाइट रंग की दूसरी गाड़ी खड़ी कर के फिटनेस पास कर दी । पैसे के लालची अधिकारी ने न देखा चेचीस नम्बर न देख इंजन नम्बर बस गाड़ी के रंग देख कर फिटनेस पास कर दी । वाहन चालक ने बताया की 7 जून 2022 की रात लगभग 12 बजे चित्रकूट सड़क दुर्घटना में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी । पैसे के लालची अधिकारी ने ले दे कर 25 जून को बड़ी बा खूबी से फिटनेस पास कर दी । जबकि 8 जुलाई को वही एक्सीडेंटल गाड़ी सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी मालिक के घर से निकलती हुई कैद हुई है. इसके बाद गाड़ी को 8 जुलाई को ही एक एक्सीडेंटल वर्क शॉप पर खड़ी की गई. सोचने वाली बात यह है कि जब 8 जुलाई तक गाड़ी घर पर एक्सीडेंट के कारण खड़ी रही तो 25 जून को फिटनेस कैसे हो गई.