Breaking NewsCrimeSpecialउत्तरप्रदेशराजनीती

लूलू मॉल में हनुमान चालीसा और नमाज़ पढ़ने को लेकर हुआ हंगामा

Desk : Bharat A To Z News

लखनऊ के लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने जा रहे करणी सेना के सदस्यों को पुलिस ने खदेड़ दिया। शनिवार को करणी सेना और राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर और जय श्रीराम-जय हनुमान के नारे लगाते हुए जैसे ही मॉल के अंदर जाने लगे, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्ता मॉल के बाहर ही हनुमान चालीसा पढ़ने लगे।

पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया, तो कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने मॉल के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा। 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। मॉल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

मॉल के बाहर रोकने पर भड़के नेता

राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा शनिवार दोपहर 1 बजे 12 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ लुलु मॉल पहुंचे। वे हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते थे। पुलिस ने उन्हें मॉल के बाहर ही रोक दिया। आदित्य ने कहा- जब मॉल के अंदर नमाज हो रही है, तो हमें हनुमान चालीसा पढ़ने से क्यों रोका जा रहा है। हमें अंदर जाने दिया जाए।

नमाज पढ़ने के बाद से विवादों में लुलु मॉल

सीएम योगी ने लुलु मॉल का उद्घाटन 8 जुलाई को किया गया था। 11 जुलाई से मॉल को पब्लिक के लिए खोला गया। बुधवार को लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो पोस्ट हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू महासभा और हिंदुवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरण ने मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया।

मॉल के मैनेजर समीर वर्मा ने​​​​​​ हिंदू महासभा के अध्यक्ष शिशिर के​​​​​​ घर जाकर माफी मांगी। किरण को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया। हालांकि, ये मामला यही नहीं थमा। हिंदू संगठनों का विरोध अभी जारी है।

मॉल प्रबंधन ने FIR कराई, नोटिस चस्पा किया

लुलु मॉल के मैनेजर समीर वर्मा ने मॉल में नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। एक नोटिस भी लुलु मॉल के अंदर लगाया, जिसमें मॉल के अंदर धार्मिक प्रार्थना करने पर रोक लगाने की बात लिखी है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close