Breaking NewsSpecial

इंडिगो के विमान की पाकिस्तान में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के चलते डायवर्ट हुई फ्लाइट

Desk : Bharat A To Z News

स्पाइसजेट के बाद अब इंडिगो के विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया गया कि तकनीकी खराबी के चलते विमान को पाकिस्तान के कराची में लैंड कराया गया. सभी यात्रियों को यहां उतारा गया है, जिसके बाद अब एयरलाइन ने यात्रियों के लिए दूसरा विमान भेजा है. जो सभी यात्रियों को हैदराबाद ले जाएगा.

बताया गया है कि ये विमान शारजाह से हैदराबाद जा रहा था, तभी कई हजार फीट की ऊंचाई पर पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का शक हुआ, आखिरकार विमान को कराची में उतारने का फैसला किया गया. फिलहाल विमान की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही फ्लाइट को वापस भारत लाया जाएगा. बता दें कि पिछले दो हफ्ते में किसी भारतीय विमान की पाकिस्तान में ये दूसरी लैंडिंग है. इसे लेकर अब सवाल भी उठाए जा रहे हैं. हालांकि डीजीसीए ऐसे सभी मामलों पर नजर रखती है और उनकी जांच की जाती है.

स्पाइसजेट की फ्लाइट भी पहुंची थी पाकिस्तान

इंडिगो से पहले स्पाइसजेट की एक फ्लाइट भी तकनीकी खराबी के बाद पाकिस्तान पहुंच गई थी. इस फ्लाइट की भी पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इस विमान में 150 लोग सवार थे, जिन्हें पहले पाकिस्तान में उतारा गया और उसके बाद विमान की जांच की गई, बाद में दूसरे विमान से सभी यात्रियों को दुबई भेजा गया.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close