ब्रजेश पाठक के साथ विक्ट्री साइन दिखाते ओम प्रकाश राजभर की इस तस्वीर ने मचाई हलचल, जानिए- इसके मायने
Desk : Bharat A To Z News

राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है, सुबह 10 बजे से ही संसद और सभी राज्यों की विधानसभाओं में विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सांसद अपना मत डाल रहे हैं. यूपी में भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है. इस बीच यूपी विधानसभा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई. समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ नजर आए.
ब्रजेश पाठक के साथ दिखे ओपी राजभर
ओम प्रकाश राजभर और अखिलेश यादव के बीच की तल्खियां जगजाहिर हो चुकी हैं. ऐसे में आज जब सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला, इस दौरान एक बेहद दिलचस्प तस्वीर भी देखने को मिली ओमप्रकाश राजभर जब राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डालकर बाहर निकले तो उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे. दोनों सदन के बाहर एकसाथ दिखाई दिए. यही नहीं उन्होंने मीडिया के सामने विक्ट्री साइन दिखाकर एकसाथ फोटो भी खिंचाई और जीत का दावा किया. इस तस्वीर के साथ ही सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए कि क्या ओपी राजभर एक बार फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं?
राजभर ने किया द्रौपदी मुर्मू की जीत का दावा
राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग के बाद ओपी राजभर ने कहा कि दिल्ली की ओर जाने वाला रास्ता लखनऊ से ही होकर जाता है. उन्होंने दावा किया कि द्रौपदी मुर्मू भारी संख्या में वोट हासिल करके जीतने जा रही हैं. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी एनडीए उम्मीदवार की एतिहासिक जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू ऐतिहासिक वोटों के साथ राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगी. सभी प्रतिनिधियों ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया है. हर कोई उनका समर्थन कर रहा है.
सपा से नाराज चल रहे हैं ओमप्रकाश राजभर
दरअसल, ओमप्रकाश राजभर खुद को सपा द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद से नाराज हैं. उन्होंने पहले ही एलान कर दिया था कि वो और उनकी पार्टी के विधायक राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेंगे. ओपी राजभर ने कहा कि सीएम योगी ने फोन कर उन्हें बुलाया था और द्रौपदी मुर्मू के लिए समर्थन मांगा, जिसके बाद उन्होंने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग का फैसला लिया.