Allahabad
इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ज्ञानवापी परिसर में जारी रहेगा ASI सर्वे

ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट बड़ा फैसला दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एएसआई (ASI) सर्वे जारी रखने का आदेश दिया है। कोर्ट ने ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना 31 जुलाई तक काम पूरा करने को कहा है। हाईकोर्ट के फैसले से हिंदू पक्ष को बड़ी राहत मिली है।
चीफ जस्टिस ने एएसआई से पूछा कि कब तक काम हो जायेगा? एएसआई ने 31 जुलाई तक पूरा करने की बात कही. इस पर चीफ जस्टिस ने ASI को 31 जुलाई तक सर्वे पूरा करने को कहा. कोर्ट ने आगे कहा कि इमारत को कोई नुक़सान नहीं होना चाहिए। बता दे इससे पहले उच्च अदालत में सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने सर्वे पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं हिंदू पक्ष ने मांग रखी कि ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे करवाया जाए।




