
दलित परिवार ने नहीं दिया वोट तो दबंगों ने की पिटाई दबंगों से परेशान परिवार घर छोड़ने को हुआ मजबूर
मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र में दो जाति के लोगों के बीच हुए झगड़े का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। रविवार शाम को हुए झगड़े का वीडियो सोमवार शाम को वायरल हुआ। इसके बाद मंगलवार को दलित समुदाय के परिवार ने दबंगों के डर से गांव छोड़ने का एलान कर दिया। गांव की रहने वाली दलित समुदाय की क्रांति देवी और उसका परिवार सामान लेकर घर से जाने लगा। महिला , पुरुष और बच्चे हाथों में बैग लेकर गांव से दूर अपने रिश्तेदार के यहां जाने लगे। दलित समुदाय के लोगों का गांव से पलायन करने की जानकारी मिलते ही पुलिस में हडकंप मच गया।
पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर पीड़ित परिवार मान गया और उसने गांव में रहने पर ही राजी हो गया। पीड़ित क्रांति देवी का आरोप है कि दबंग परिवार के लोग खेतों पर , अस्पताल में धमकी दे रहे हैं। मंगलवार को दबंग परिवार की महिलाओं ने खेतों पर जाते समय धमकी दी कि इसके पति इसकी बहन के पति और बेटों को खत्म करना है। धमकी दे रहे हैं कह रहे हैं मारेंगे। क्रांति देवी का आरोप है कि दबंगों ने यह हमला नल पर वोट न देने को लेकर किया गया। हमला करते समय आरोपियों ने कहा कि तुमने नल पर वोट क्यों नहीं दिया हाथी पर क्यों दिया। इसी बात को लेकर मारपीट की और पथराव किया। इस हमले में बॉबी, गोविंद, जगराम, राहुल , गोलू आदि लोग घायल हो गए।