entertainment

सतुआनी पर्व के बाद खत्म हुआ खरमास, अब बजेगी शहनाई

पटना में सतुआनी पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। खरमास खत्म होने के साथ ही विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो गए हैं। पंडितों के अनुसार अप्रैल से जून तक शादी-ब्याह के लिए कई शुभ तिथियां हैं।

पटना। सोमवार को शहर के दीघा घाट, एनआईटी घाट समेत अन्य घाटों पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सतुआनी पर्व के मौके पर लोगों ने गंगा स्नान करने के बाद मंदिरों व घरों में पूजा अर्चना किया। 

ज्योतिष आचार्य पीके युग ने बताया कि सूर्यदेव के अपनी राशि परिवर्तन कर स्वाति नक्षत्र व जयद योग में मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करने पर मेष संक्रांति का पर्व मनाया गया। 

उन्होंने बताया कि सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही खरमास (Kharmas 2025) का समापन हो गया। श्रद्धालुओं ने सतुआनी के मौके पर सत्तू, गुड़, आम प्रसाद के रूप में ग्रहण करने के बाद दान पुण्य किया।

मंगलवार को मिथिलांचल का लोक पर्व जुड़ शीतल पर्व आज विशाखा नक्षत्र व सिद्धि योग के उत्तम संयोग में मनेगा। पंडित राकेश झा ने बताया कि सूर्य की राशि परिवर्तन पर दान करने का विशेष महत्व है। 

खरमास खत्म, अब गूंजेगी शहनाई:

सूर्यदेव के सोमवार को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करते ही खरमास समाप्त होने के साथ शादी-विवाह का सिलसिला आरंभ हो गया। अप्रैल से लेकर जून तक शादी-ब्याह समेत अन्य मांगलिक कार्य किए जाएंगे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close