kanpur
होली मिलन करने गए घाटमपुर के पत्रकार को साथ थाना प्रभारी ने जड़ा थप्पड़
होली मिलन करने गए घाटमपुर के पत्रकार को साथ थाना प्रभारी ने जड़ा थप्पड़

घाटमपुर :होली मिलन करने गए घाटमपुर के पत्रकार को साथ थाना प्रभारी ने जड़ा थप्पड़ भद्दी भद्दी गालियां नशे में धुत थाना पर कार्यवाही की माँग पर अड़े पत्रकार बंधु जानकारी मिलते ही पहुँची ऑल इंडिया पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर टीम थाना परिषर में सभी पत्रकारों साथी कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन थाना प्रभारी दीपक सिंह ने स्थानीय लोगो को बुलाकर प्रदर्शन हटाने का बनवाया दबाब
क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर पहुंचे थाना मूसानगर आईरा तहसील अध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी की जा रही है बातचीत पूरे मामले की जाँच भी की जा रही है।
कानपुर देहात के मूसानगर थाना प्रभारी का नया कारनामा