ताजनगरी की ये सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं उड़ा देंगी आपके होश
Desk : Bharat A To Z news

सैंया के स्वास्थ्य केंद्र में अंधेरे में गर्भवती महिला को ड्रिप चढ़ाई जा रही थी। तीमारदारों ने ही इसका वीडियो बनाया। एक अन्य महिला गर्भवती के कागज के गत्ते से हवा कर रही है। डाक्टर्स और फार्मासिस्ट की अनदेखी से स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है।
CHC बाह में स्वीपर ने बांधी महिला मरीज को पट्टी. आपको बता दें कि बाह के स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की देखभाल के लिए स्टाफ नहीं है। यहां बीमार महिला को स्वीपर द्वारा पट्टी बांधे जाने का वीडियो सामने आया है। इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह शासन पत्र लिखा है।
स्वास्थ्य केंद्र के लिए उन्होंने ही जमीन दान की थी। सरकार से उन्होंने मांग की है कि या तो स्वास्थ्य केंद्र पर संसाधन और सुविधा उपलब्ध कराएं। अगर ऐसा नहीं होता है तो दान की हुई जमीन उन्हें वापस की जाए। तो वहीं, सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर जहां से भी शिकायतें मिली हैं, वहां निरीक्षण कराया गया है।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने लिए हर तरह की व्यवस्थाएं केंद्रों पर मौजूद हैं। बिजली चली जाने पर प्रकाश की व्यवस्था क्यों नहीं रही, इसकी पड़ताल कराई जा रही है। वहीं सीएचसी बाह पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

