mallihabad
कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते व्यापार मंड़ल का बड़ा फैसला
कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते व्यापार मंड़ल का बड़ा फैसला

मलिहाबाद: कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते व्यापार मंड़ल का बड़ा फैसला व्यापार मंडल ने व्यपारियों के हित में लिया बड़ा फैसला ज़रूरी समान के अलावा सभी तरह की दुकानों को पूर्णतया बंद कराया जाएगा बंद के दौरान दुकानों को सैनिटाइज किया जाएगा शुक्रवार शनिवार व रविवार को पूर्णतया बन्द रहेगी दुकाने व बाजार अध्यक्ष व्यापार मंडल आशीष गुप्ता व ज़ीशान वली ने व्यापारियों से दुकानों को पूर्णतया बंद करने का मांगा सहयोग ,आपको बता दें की ये पूरा फैसला कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया गया है साथ ही व्यापारियों ने सबसे इसमें सहयोग करने की अपील भी की है।