bollywoodentertainmentSpecial

Khatron Ke Khiladi 12: रुबीना दिलैक के चीटिंग के आरोप का Kanika Mann ने दिया यूं करारा जवाब

Desk : Bharat A to Z News

रोहित शेट्टी का स्‍टंट बेस्‍ड रियलिटी शो ‘खतरों का खिलाड़ी 12’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अपने कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलाइक और कनिका मान के बीच मतभेद को लेकर भी यह चर्चा में है. रुबीना ने एक टास्‍क के दौरान कनिका पर चीटिंग करने का गंभीर आरोप लगाकर सभी को चौंका दिया था. वहीं कनिका ने इससे इंकार किया, जिसके बाद क्‍या तमाशा हुआ होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

दरअसल, पूरा मामला एक ऑस्ट्रिच टास्‍क से जुड़ा हुआ था. रुबीना ने अपने आरोप में कहा कि टास्‍क से पहले कनिका ने अपने फोन पर सर्च किया था “How to tame an Ostrich”.  इस पर कनिका ने रुबीना के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्‍हें तो यहां तक ‘’tame’’ शब्‍द का मतलब ही नहीं पता.

‘खतरों के खिलाड़ी’ जर्नी को बताया शानदार

कनिका ने अपने ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की पूरी जर्नी के बारे में खुलकर बात की है. इस बीच ‘‍चीटिंग’ के टॉपिक भी चर्चा हुई. रोहती शेट्टी के इस शो को अपने कंटेस्टेंट्स की लाइफ बदलने और उनके करियर को बूस्‍ट देने के लिए जाना जाता है.

जब कनिका से इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘’एक पर्सन के तौर पर मैं बहुत ही एडवेंचरस हूं और मैं हमेशा से कोई एडवेंचर शो करना चाहती थी. ‘खतरों के खिलाड़ी’  को करना एक शानदार फैसला था. मैं नए वेंचर को एंजॉय करती हूं, क्‍योंकि मैं ऐसी हूं जो जीवन में मिल रहे हर तरह के खूबसूरत अनुभव को जीती है और शो ने मुझे निश्चित रूप से एक शानदार अनुभव व यादें दी हैं जो मुझे हमेशा याद रहेंगी.’’

रुबीना के चीटिंग के आरोप का दिया ये जवाब

वहीं चीटिंग के आरोप पर कनिका ने कहा, ‘’देखिए, मैंने कोई चीट नहीं किया और मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को एक्‍सप्‍लेनेशन देने की जरूरत है. मैं खुद से ईमानदार हूं और ये मेरे लिए सबसे अहम चीज है.कभी-कभार लोग जिसे चीटिंग बुलाते हैं, वो वास्‍तव में ‘ग्रे एरिया’ होता है ब्‍लैक एंड व्‍हाइट नहीं और यह वही था.’’

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close