मामूली विवाद में बेख़ौफ़ दबंग ने दिनदहाड़े चलाई गोली, वीडियो हुआ वायरल
Desk : Bharat A To Z News

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लाख प्रयासरत क्यों ना हो लेकिन इसके बावजूद अभी भी कुछ दबंग ऐसे हैं जिन्हें कानून और पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है…और वे लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम से पीछे नहीं हट रहे हैं…दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक ने मामूली विवाद में दिनदहाड़े गोली चला दी…ये वीडियो मेरठ का है.
मेरठ में एक युवक का दबंगई दिखाते हुए तमंचा से गोली चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें युवक, दूसरे आदमी को धमकाकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। गुस्साएं युवक ने खुलेआम तमंचा निकालकर फायर भी कर दिया। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है। इंचौली, बहचौला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तमंचा के साथ दिखने वाला युवक निशांत है। उसका अरुण से झगड़ा होता है। बहस पैसों और काम को लेकर हो रही है। तब अरुण, निशांत से तमंचा निकालने को कहता है। दोनों में हाथापाई भी हो जाती है। बाद में निशांत तमंचा निकालकर हवा में लहराता है और फायर करते हुए वहां से चला जाता है।
मेरठ के बहचौला गांव के रहने वाले अरुण कश्यप ने थाने में शिकायत करके जान को खतरा सताया है। इसमें अरुण ने बताया कि वो देवप्रिया पेपर मिल में ठेकेदार है। अरुण के पास छिलौरा निवासी निशांत, संदीप और सोनू काम करते थे। तीनों युवक मर्जी से नौकरी छोड़कर चले गए। लेकिन निशांत मेरे पास आया। तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे। सीओ सदर ग्रामीण पूनम सिरोही का कहना है कि मामला इंचौली इलाके का है। जांच में पता चला कि पैसों की लेनदेन को लेकर आपस में विवाद हुआ था। निशांत ने फायरिंग कर दी। निशांत के साथ दो और आदमी थे, एक को गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश हो रही है।