Breaking NewsCrimeSpecialराजनीती

सांसद भाई ने कल की थी मुख्तार अंसारी से मुलाकात, अब बांदा जेल में DM और एसपी ने की छापेमारी

Desk : Bharat A To Z News

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी पर एक बार फिर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. बांदा जिले के डीएम और एसपी ने रविवार देर रात बांदा मंडल कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया. जिला प्रशासन इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक जेल के अंदर रहा. जेल में छापेमारी के दौरान पूर्व विधायक की बैरिकों का गहनता से निरीक्षण किया गया.

बताया जा रहा है कि बांदा के जिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार देर रात जेल में छापेमारी की. इस दौरान बांदा एसपी भी इस कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे. हालांकि आकस्मिक निरीक्षम के दौरान बताया जा रहा है कि बैरक की तलाशी में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है.

मुलाकात के बाद दिया आरोपों का जवाब

इससे पहले रविवार को मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने उनसे मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद बसपा सांसद ने मीडिया से भी बात की थी. इस दौरान उन्होंने मीडिया को विधायक अब्बास अंसारी पर लगे आरोपों जवाब दिया. आरोपों पर उन्होंने कहा था कि हम इनका जवाब अदालत में देंगे. हम अपनी बेगुनाही अदालत में साबित करेंगे.

वहीं सोमवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी को भी सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. आफसा अंसारी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने खिलाफ दर्ज एफआइआर को रद्द करने की मांग की थी. ये केस उनके खिलाफ 31 जनवरी 2022 को मऊ के दक्षिणी टोला थाने में दर्ज किया गया था.

मुख्तार अंसारी की पत्नी द्वारा भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में कोर्ट ने ये फैसला दिया है. इसमें उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद मुख्तार की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close