Breaking NewsSpecialउत्तरप्रदेशराजनीती

सपा अध्यक्ष के बयान पर डिप्टी सीएम ने किया पलटवार, कहा – अखिलेश यादव के शासन काल में हर पद की बोली लगती थी

सपा अध्यक्ष के बयान पर डिप्टी सीएम ने किया पलटवार, कहा - अखिलेश यादव के शासन काल में हर पद की बोली लगती थी

उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में नकल के आरोप में यूपी एसटीएफ की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है। प्रदेश के विभिन्न इलाकों से ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के जरिए नकल कराने वालों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, परीक्षा के दौरान एक बार फिर पेपर लीक का मुद्दा उठा। एसटीएफ ने पेपर लीक की घटना से इनकार किया है, लेकिन समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर परीक्षा के पेपर लीक होने का आरोप लगाया। इस पर जवाब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की ओर से आया। उन्होंने सीधे सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव के शासन काल में हर पद की बोली लगती थी।

लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राजस्व पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हर पद की बोली लगती थी, एक-एक भर्ती में वर्षों लग जाते थे, तब भी परिणाम नहीं आ पाता था। पूरा कुनबा परीक्षा के पहले ही नौकरियों का सौदा कर लेता था। बताते चलें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर योगी सरकार की रोजगार देने कि मंशा पर सवाल उठाया था। डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा मुखिया के मुंह से भर्ती, परीक्षा और परिणाम की बात अच्छी नहीं लगती।

युवाओं के सपने को रौंदने वालों को आज युवाओं की याद आ रही है, जिन्होंने सरकार रहते कभी युवाओं के भविष्य के बारे में नहीं सोचा। सपा सरकार में पहले तो सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकलती नहीं थी। युवाओं के दबाव में अगर कोई भर्ती निकल भी गई, तो उसके लिए भी युवाओं को वर्षों इंतजार करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हर भर्ती पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और शुचिता के साथ पूरी हुई है। एक भी भर्ती में किसी अभ्यर्थी ने भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगाए हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close