Breaking NewsSpecial

Vande Bharat Train: 145 करोड़ रुपये में टाटा तैयार कर रहा वंदे भारत ट्रेन की सीटे, प्लेन जैसी मिलेगी सुविधा

Desk : Bharat A To Z News

देश की सबसे भरोसेमंद स्टील कंपनी टाटा स्टील भारतीय रेलवे की अत्याधुनिक ट्रेन ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस की सीटे तैयार करने का जिम्मा सौंपा है. आपको बता दे कि ये सीटे 180 डिग्री तक घूम सकेगी. इन खास सीटों की सप्लाई रेलवे को सितंबर माह से शुरू होगी. हालाँकि यह देश में अपनी तरह की पहली सीटिंग सिस्टम सीट होगी.

145 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष भट्टाचार्य का कहना है कि कंपनी के कंपोजिट डिवीजन को वंदे भारत एक्सप्रेस की 22 ट्रेनों के लिए सीटें मुहैया कराने का ऑर्डर दिया गया है. इस ऑर्डर को बनाने में करीब 145 करोड़ रुपये की लागत आ रही है.

180 डिग्री तक घूम सकती हैं सीटें

देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि, ‘ये खास तौर पर डिजाइन की गई सीट हैं. ये 180 डिग्री तक घूम सकती हैं और इनमें विमानों की सीटों की तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएँगी. यह ट्रेन सीट की अपनी तरह की भारत में पहली सप्लाई है. इन सीटों की सप्लाई सितंबर माह से शुरू होगी और 12 महीनों में इसे पूरा किया जाएगा.

FRP की बनी हैं सीटें

वंदे भारत ट्रेनों के लिए तैयार की गईं ये सीट फाइबर रिइंफोर्स्ड पॉलिमर की बनी हैं. यह सीटे सुविधाजनक होने के साथ यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने में भी योगदान देगी. पूरी तरह घरेलू स्तर पर विकसित वंदे भारत ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. यह देश की सबसे तेज ट्रेनों में से एक है.

रिसर्च पर 3,000 करोड़ रुपए खर्च

भट्टाचार्य का कहना है कि टाटा स्टील की रिसर्च और डेवलपमेंट गतिविधियों पर साल 2025-26 तक 3,000 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी है. यह साल 2030 तक टाटा स्टील को वैश्विक स्तर पर टॉप 5 स्टील कंपनियों में पहुंचाने के लक्ष्य का ही हिस्सा है. कंपनी रिसर्च और डेवलपमेंट पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.

महाराष्ट्र में बना प्लांट

टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि टाटा स्टील सैंडविच पैनल बनाने के लिए महाराष्ट्र के खोपोली में एक नया प्लांट लगा रही है. बताया जा रहा है कि इसमें नीदरलैंड की एक कंपनी टेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में काम कर रही है. इस प्लांट में बनने वाले सैंडविच पैनलों का इस्तेमाल रेलवे एवं मेट्रो के कोच में इंटीरियर के लिए किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close