
बुलंदशहर के शिकारपुरबाईपास स्थित बिजली विभाग में एक लिपिक ने बिल का एडजस्टमेंट करने के नाम पर ढाई हजार रुपये की रिश्वत मांग. आप वीडियों में देख सकते है कि बिल बाबू किसान से बता रहा है रिश्वत को हुनर का पैसा. रिश्वतखोर हुनरबाज बाबू रिश्वत तय करने से पहले दलील दे रहा है. .मैडम सब्जी लेने गई सब्जी वाले ने एक रुपया तक नहीं किया कमउपभोक्ता ने लिपिक का वीडियो बनाकर वायरल किया है.
बुलंदशहर के शिकारपुर बाइपास स्थित बिजली विभाग में एक लिपिक ने बिल का एडजस्टमेंट करने के नाम पर ढाई हजार रुपये की रिश्वत मांगी। उपभोक्ता ने लिपिक का वीडियो बनाकर वायरल किया है। एक उपभोक्ता ने बताया कि बिजली चोरी करने के मामले में बिजली विभाग ने 24 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। बिजली विभाग के दफ्तर में एक लिपिक ने उनसे बताया कि वह इस जुर्माने में 50 प्रतिशत तक की छूट कर एडजस्टमेंट कर सकता है।
वायरल वीडियो में 12 हजार रुपये कम कराने के एवज में लिपिक तीन हजार रुपये की मांग करता है। उपभोक्ता एक हजार रुपये देने को कहता है तो वह सब्जी और रोजमर्रा की वस्तुओं पर महंगाई की मार पड़ने की बात कहते हुए दो हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। उपभोक्ता ने बताया कि 15 सौ रुपये देकर मामला रफा-दफा कराया है। एसई गिरीश नारायण मिश्र ने बताया कि वायरल वीडियो अभी संज्ञान में नहीं है,