अखिलेश यादव के ऑफर पर बरसे केशव मौर्य, कहा- खुद सीएम नहीं बन आएंगे..
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से उत्तर प्रदेश के दो डिप्टी सीएम को 100 विधायकों की बगावत कराने की ऑफर मिला तो इस पर केशव प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी अध्यक्ष पर बरस पड़े...

रामपुर की सभा मनें अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को ये ऑफर दिया था कि वह 100 विधायकों की बगावत करा कर आएं तो समाजवादी पार्टी उनका समर्थन कर देगी और वह चाहें तो केशव और ब्रजेश में से किसी एक को सीएम भी बनाया जा सकता है…
ये ऑफर मिलने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने इसका जवाब दिया तो जवाब की भाषा तल्ख हो गई…अपने ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा…ये भी कह डाला कि अखिलेश यादव ना खुद सीएम बना सकते हैं और ना खुद बन सकते हैं…अखिलेश यादव के बयान के अगले दिन केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट किया ट्वीट में लिखा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आप न मुख्यमंत्री बन पाएंगे न बना पाएंगे, बयानों से लगता है बैखलाए/खिसियाए ही नहीं मैनपुरी और रामपुर में पराजय देखकर मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं! गुंडागर्दी, बूथ कब्जा नहीं कर पाओगे, जनता ने सपा को खारिज कर दिया है…केशव प्रसाद मौर्य का ये ट्वीट अखिलेश यादव को सीधा जबाव है इससे पहले अखिलेश यादव के गढ़ मैनपुरी में केशव प्रसाद मौर्य ने उसी दिन सभा की थी जिस दिन अखिलेश ने उन्हें सीएम बनने का ऑफर दिया था…मैनपुरी में अपनी सभा के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा वापस हुई तो वह बिलबिलाने लगे…अब रिवर फ्रंट मामले की जांच हो रही है और अगर दोषी पाए गए तो चाचा और भतीजा दोनों जेल जाएंगे…
यूपी की राजनीति में अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच ये तनातनी पहली बार नहीं है…विधानसभा में पिता का नाम लेकर दोनों नेता आपस में भिड़ चुके हैं…इसके अलावा तमाम बार ऐसे हुआ है जब दोनों नेता एक-दूसरे के भपर तल्ख बयान करते रहे हैं…केशव प्रसाद मौर्य को स्टूल मंत्री कहने वाला बयान भी एक बार अकिलेश यादव की ओर से दिया जा चुका है…राजनीति में भाषाई मर्यादा ऐसे ही कम हो रही है तो उत्तर प्रदेश की राजनीति का एक और चुनाव ऐसी ही मर्यादा को तार तार होते देख रहा है…केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच ये तनातनी कहां तक जाएगी आने वाला वक्त बताएगा लेकिन 5 दिसंबर को रामपुर और मैनपुरी में इन बयानों का क्या असर होता है उसका जबाव जनता देगी…