
भारतीय दिग्गज स्पिनर युजवेन्द्र चहल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. भारतीय स्पिनर अकसर अपनी वाइफ धनाश्री के साथ रील्स शेयर करते हैं. इसके अलावा वह फनी रील्स और भारतीय खिलाड़ियों के साथ लाइव चैट पर दिखते रहते हैं, लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि युजवेन्द्र चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. इतना ही नहीं, बल्कि उनके प्राइवेट चैट को भी लीक कर दिया गया है.
राजस्थान रॉयल्स ने किया हैक!
बहरहाल, सोशल मीडिया पर इस बात का एलान किया गया है कि युजवेन्द्र चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है. गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में युजवेन्द्र चहल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीएल 2022 के दौरान युजवेन्द्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया था. ऐसे में यह कयास लगाये जा रहे हैं कि राजस्थान रॉयल्स ने युजवेन्द्र चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर बदला लिया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं चहल
गौरतलब है कि फिलहाल युजवेन्द्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. इस दौरे पर भारतीय टीम मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. 2 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम ने पहला टी20 अपने नाम किया था, जबकि वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मैच में भारत को हरा दिया. इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.