Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीती

खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव के बिगड़े बोल, कहा – अखिलेश यादव का दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है

Desk : Bharat A To Z News

यूपी विधान परिषद के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से आदिवासी प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा खारिज हो गया है क्योंकि आयु अहर्ता से 2 वर्ष कम निकली है. विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए कम से कम 30 वर्ष आयु होनी चाहिए जबकि कीर्ति की उम्र उनके सर्टिफिकेट के मुताबिक सिर्फ 28 साल है. इससे एक ओर जहां सपा को झटका लगा है तो वहीं बीजेपी के 2 उम्मीदवारों का विधान परिषद में पहुंचने का रास्ता भी साफ हो गया है. जिसे लेकर अब खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सपा पर तंज कसा और कहा कि अखिलेश का दिमागी संतुलन खराब हो गया है.

उत्तर प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव अयोध्या पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने विवादित बयान देते हुए कहा कि चुनाव हारते-हारते अखिलेश यादव का दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है. उनको यह भी पता नहीं है कि विधान परिषद चुनाव लड़ने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए और उन्होंने 28 साल के कीर्ति कोल को विधान परिषद का उम्मीदवार बना दिया.

खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहते हुए 2014 में लोकसभा का चुनाव हारे, जबकि जिला प्रशासन उनके साथ था. 2017 में मुख्यमंत्री रहते हुए विधानसभा का चुनाव हार गए. उन्होंने कहा कि नकारात्मक सोच के कारण नियम कानून को भी ताक पर रख देते हैं. जब सपा सरकार में थी तो सारे नियम कानून की हर समय धज्जियां उड़ाई गई. उसी के आधार पर काम किया था. खेल मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि हो सकता है अखिलेश यादव कल यह भी बयान दे सकते हैं कि चुनाव जीतने वाला सर्टिफिकेट भी फर्जी बन गया है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close