Breaking NewsCrimeSpecial

फीस जमा नहीं करने पर स्कूल प्रिंसिपल का मासूमों पर जुल्म

Desk : Bharat A To Z News

Meerut के एक स्कूल में फीस के लिए छात्राओं पर किया गया जुल्म,स्कूल प्रबंधन की प्रताड़ना से एक की हालत बिगड़ी. मंगलवार को ऋषभ एकेडमी में दो छात्राओं को स्कूल फीस नहीं भरने पर अध्यापिकाओं ने उन्हें मैदान में धूप में खड़ा कर दिया। इससे एक छात्रा की हालत बिगड़ गई। उसे प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद घर भेज दिया गया।

मेरठ में छात्र छात्राओं से फीस लेने के लिए स्कूल प्रबंधन किसी भा हद तक जाने के लिए तैयार हैं। वहीं छात्राओं की मां आज डीएम ऑफिस पर पूरे मामले की शिकायत लेकर पहुंची। बताया गया है कि छात्राओं के पिता का कुछ साल पहले देहांत हो गया था। उनकी मां ही बच्चियों के पालन-पोषण का जिम्मा उठाती है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्राओं की पढ़ाई में सहयोग करने के बजाय उन्हें फीस के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार छावनी स्थित तोपखाना निवासी स्वर्णिमा कक्षा दस और नंदिनी कक्षा सात की छात्रा हैं। उनके पिता विशाल शर्मा की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। उनकी मां ही उनकी जिम्मेदारी संभालती हैं।

बताया कि पिछले कई वर्ष से दोनों छात्राएं ऋषभ एकेडमी में पढ़ाई कर रही हैं।इस साल एक अप्रैल से सत्र शुरू हुआ तो स्कूल प्रबंधन ने समय से फीस भरने का दबाव बनाया। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनकी मां बच्चियों की फीस समय से नहीं भर पाईं। सोमवार को जब छात्राएं स्कूल पहुंची तो यहां प्रधानाचार्य ने उन्हें अपने कैबिन में बुलाकर डांट लगाई और फिर उन्हं मैदान में कड़ी धूप में खड़ा कर दिया। इससे एक छात्रा की हालत बिगड़ गई। इसके बाद छात्राओं को घर भेज दिया।वहीं मंगलवार को दोनों छात्राएं अपनी मां शैली के साथ कलक्ट्रेट डीएम दीपक मीणा के दफ्तर पर पहुंची और लिखित में शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी बेटियों का उत्पीड़न किया गया है। स्कूल प्रधानाचार्य पर रिपोर्ट दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई कराई जाए।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close