अज्ञात बदमाशों ने स्टॉल को आधीरात में आग से जलाया स्टॉल हुआ राख
अज्ञात बदमाशों ने स्टॉल को आधीरात में आग से जलाया स्टॉल हुआ राख

शिवपुरी :अज्ञात बदमाशों ने स्टॉल को आधीरात में आग से जलाया स्टॉल हुआ राख जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसोद सेटलमेंट कॉलोनी में गुरूवार शुक्रवार रात दरमियान अज्ञात बदमाशों ने हिर्देश कोली के परचुनी के स्टॉल को निशाना बनाकर आग लगा दी ! आग लगने से स्टॉल और स्टॉल में रखा सामान जलकर राख हो गया ! वहीं स्टॉल मालिक ने बताया कि स्टॉल में 10 से ₹15000 रुपय का परचुनी का समान रखा हुआ था ! वहीं स्टॉल में आग लगने के कारण संबंध में हिर्देश कोली जानकारी दी कि स्थानीय कुछ लोगों द्वारा स्थान से स्टॉल हटाने और बैचने के लिए आए दिन दबाव बनाया जा रहा था होली पर्व के चलते स्टॉल दो दिनों से बंद रखा था और शुक्रवार को आसपास के लोगों ने मुझे सूचना दी की स्टाल में आग लग गई है मौके पर जाकर देखा तो स्टॉल पूरी तरह जलकर राख हो चुका था स्टॉल को राख में बदलते देख स्टॉल मालिक के पैरों तले ज़मीन खिसक गई ! और वही घटनाक्रम की सूचना पीडित ने थाने पुहचकर दी ! मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर मामला दर्ज कर अज्ञातों लोगों के सुराग में जुट गई ! वहीं हिर्देश परचुनी का स्टॉल से अपने परिवार का भरण पोषण करता हे स्टॉल जलने के बाद वह वेरोजगार हो चुका बन गया है



