लड़कियों के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने महिलाओं को जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
Desk : Bharat A to Z News
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही अपने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लाख दावे क्यों ना करती हो लेकिन इसकी ज़मीनी हकीकत क्या है ये तो आप सभी जानते हैं. सरकार के अथक प्रयासों के बावजूद महिलाओं पर हो रहे अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आलम तो ये आ चुका है कि अब किसी लड़की के साथ हुए गलत व्यवहार का विरोध करने पर उल्टा पीड़ित परिवार पर ही ज़ुल्म ढाया जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ ललितपुर में, जहाँ लड़कियों के साथ हुई छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने परिजनों की जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो भी सामने आया है और हर तरफ काफी चर्चा का विषय बन गया है.
ललितपुर में लड़कियों के साथ हुई छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने परिजनों की पिटाई कर दी। इस मारपीट की घटना में पांच महिलाएं घायल हो गई। वहीं, बीच बचाव कर रही दूसरे पक्ष की दो महिलाएं भी घायल हो गई हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि ये पूरा मामला कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला तलैयापुरा का है। यहां कि निवासी उर्मिला ने बताया कि रात 9 बजे अपने दरवाजे के बाहर खड़ी थी। तभी मोहल्ले का निवासी आकाश अपने पिता अशोक भाई मां सहित आधा दर्जन लोगों के साथ आया। जिसके बाद गाली-गलौज करने लगा। जब उसने मना किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। तभी पड़ोसी मीना अपनी बेटी सोनाली, वैशाली व राजकुमारी के साथ घर के बाहर निकली थी। जिन्हें देखकर आकाश ने परिजनों के साथ उनकी भी बेरहमी से मारपीट कर दी।
इस दौरान आकाश सहित उसके परिजनों ने जमकर बवाल किया। घायल मीना ने बताया कि आरोपी आकाश पर पुरानी रंजिश का मामला दर्ज है। जिसके कारण वह उससे रंजिश रखता है और उसी रंजिश के तहत उन्होंने उनके साथ मारपीट की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सदर पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच की जा रही है।